Bois Locker Room: गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने बॉयज लॉकर रूम ग्रुप को बताया सबसे घातक, कही ये बात
सिद्धांत चतुर्वेदी (Photo Credits: Instagram)

गली बॉय फेम एमसी शेर अक्का सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर अपनी राय सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर करते है. हाल ही में सिद्धांत ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली के बॉयज गर्ल्स लॉकर रूम ग्रुप का तीव्र शब्दों में अपना गुस्सा जाहिर किया है. दिल्ली के बॉयज लॉकर रूम ग्रुप मामले  ने सभी को चौंका दिया हैं . दिल्ली के टीनेज बच्चों ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए गैंग रेप (Gang Rape) का प्लान बनाया था जो इंटरनेट पर वायरल हुआ था.

यह खबर सुनकर हर  कोई शोक हो गया था. इसी बीच गर्ल्स लॉकर रूम ग्रुप की खबर सामने आई जिसके बाद बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं. सोनम कपूर (Sonam K Ahuja), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), रिचा चड्डा (Richa Chadda) इन बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.  तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर इस मामले को लेकर आपत्ती जताई. यह भी पढ़े: सिद्धांत चतुर्वेदी ने नेपोटिज्म को लेकर अनन्या पांडे को दिए जवाब पर दी सफाई

 

View this post on Instagram

 

Extreme Red zones. #BoysLockerRoom #GirlsLockerRoom Disgusting.

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

सिद्धांत ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ह्यूमन कोरोना वायरस की फोटो बनाकर शेयर की है जिसमें उन्होंने बॉयज गर्ल्स लॉकर रूम ग्रुप की तुलना किसी खतरनाक वायरस के साथ की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं, "खतरनाक इलाका (Extreme Red zones) #BoysLockerRoom #GirlsLockerRoom."