Kapkapiii Teaser Out: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ टीजर हुआ जारी, 23 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह जोड़ी हॉरर और कॉमेडी के मिश्रण वाली फिल्म ‘कपकपी’ में साथ नज़र आएगी.

Kapkapiii, Zee Studios (Photo Credits: Youtube)

Kapkapiii Teaser Out: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह जोड़ी हॉरर और कॉमेडी के मिश्रण वाली फिल्म ‘कपकपी’ में साथ नज़र आएगी. फिल्म का टीज़र हाल ही में जारी कर दिया गया है और इसकी रिलीज़ डेट 23 मई 2025 घोषित की गई है. फिल्म की कहानी एक ऐसे खेल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अब खिलाड़ियों के साथ ही खेलने लगता है. टीज़र में श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर डरे हुए और परेशान नज़र आ रहे हैं, जिससे फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलने की उम्मीद है.

‘कपकपी’ का निर्देशन संगीत सिवन ने किया है, जबकि इसका निर्माण जयेश पटेल और उमेश केआर बंसल ने मिलकर किया है. यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रस्तुत की जाएगी और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी.

देखें ‘कपकपी’ का टीजर:

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर इससे पहले भी कई कॉमेडी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है. अब देखना यह होगा कि हॉरर-कॉमेडी जॉनर में उनकी यह जोड़ी क्या कमाल दिखाती है. ‘कपकपी’ 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने का भी वादा करती है.

Share Now

\