Corona Vaccine: कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाली पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी Shilpa Shirodkar, टीका लगवाने के बाद शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बनकर उभरी हैं जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. शिल्पा इन दिनों यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में हैं जहां उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है उनके हाथ में टीका लगाया गया है.

शिल्पा शिरोड़कर (Photo Credits: Instagram)

Corona Vaccine: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बनकर उभरी हैं जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. शिल्पा इन दिनों यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (United Arab Emirates) में हैं जहां उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है उनके हाथ में टीका लगाया गया है. चश्मा और फेस मास्क पहनी हुई एक्ट्रेस की ये फोटो काफी वायरल भी हो रही है.

शिल्पा ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "टीकारण के बाद और भी सुरक्षित!! ये अब नई आम बात है....2021 ये मैं आई. आपका धन्यवाद यूनाइटेड अरब एमिरेट्स." सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखने के बाद उनकी बहन और एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ने कमेंट करते हुए लिखा, "गुड गर्ल."

ये भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine: कोविड की वैक्सीन को लेकर मन में है डाउट, जानें आकड़ों से कितनी है ये सेफ

ये भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine: क्या कैंसर, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज भी ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन?

उल्लेखनीय है कि 2020 में दुनिया ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते काफी परेशानी उठाई और कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी. अब कोरोना की वैक्सीन आने के बाद कई सारे देशों में इसे ट्रायल के रूप में लगाने का भी शुरू कर दिया गया है. भारत में भी इस वैक्सीन को स्वीकृति मिल गई है.

बात करें शिल्पा शिरोड़कर की तो वो 90 के दशक की पॉपुलर बॉलीवुड अभिनेत्री रही हैं जिन्होंने 'खुदा गवाह', 'गोपी किशन' और 'हिटलर' समेत कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

Share Now

\