साईं बाबा के दरबार में पहुंची शिल्पा शेट्टी, चढ़ाया इतने लाख का सोने का मुकुट
शिल्पा शेट्टी हाल ही में साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंची थी. शिल्पा ने खुद अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
शिल्पा शेट्टी हाल ही में साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंची थी. शिल्पा ने खुद अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में शिल्पा के साथ पति राज कुंद्रा, मां सुन्नदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और बेटे वियान को भी देखा जा सकता है. शिल्पा ने साईं बाबा को सोने का मुकुट भी चढ़ाया है. बताया जा रहा है कि इस मुकुट की कीमत 25.75 लाख रुपये है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "इतना सब कुछ देने के लिए धन्यवाद साईं बाबा. आपने मुझे भरोसा और धैर्य रखना सिखाया है. आपने हमेशा मेरी और मेरे परिवार की रक्षा की है. इसलिए मेरा सर हमेशा आपकी श्रद्धा में झुका रहता है."
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिल्पा मंदिर के पुजारी को सोने का मुकुट दे रही हैं. फिर पुजारी साईं बाबा को स्वर्ण मुकुट चढ़ाते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- गणेशोत्सव 2018 : शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का स्वागत, देखें Video
बता दें कि शिल्पा ने इन दिनों फिल्मों से दूरी बना रखी है लेकिन आपने उनको कई रियलिटी शोज जज करते हुए देखा होगा. अब ऐसी खबर है कि वह 'सुपर डांसर चैप्टर 3' को जज करेंगी.