शिल्पा शेट्टी ने बेटे विवान के साथ शेयर की बेटी समिशा शेट्टी की ये क्यूट फोटो, इंटरनेट पर हुई Viral
विवान शेट्टी कुंद्रा, समिशा शेट्टी कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Photo Credits: Instagram)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. एक्ट्रेस के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. शिल्पा की  बेटी समिशा शेट्टी  कुंद्रा (Samisha Shetty Kundra) 15 मई को 3 महीने की हो गई है. इस अवसर पर शिल्पा ने अपने बेटे विवान शेट्टी कुंद्रा (Vivaan Shetty Kundra) और बेटी के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को देखकर आपका दिल जरुर पिगल जाएगा.

शिल्पा ने अपने इन्स्टा ग्राम अकाउंट पर इन्स्टा स्टोरी के माध्यम से एक खुबसुरत फोटो को शेयर किया है. शिल्पा ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी 3 मंथ मेरी प्रिंसेस समिशा." शिल्पा की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह भी पढ़े: शिल्पा शेट्टी टिकटॉक की दुनिया में टॉप 50 में शामिल, शेयर किया यह मजेदार वीडियो

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर टिक टॉक अकाउंट पर 15 मिलियन फैंस फॉलोअर्स हुए थे, उसकी खुशी जाहिर करते हुए बताया था कि 15 नंबर उनके लिए बेहद लकी है. उनके 15 तारीख को ही 15 मिलियन फैंस फॉलोअर्स हुए , और उनकी बेटी का जन्मदिन भी 15 तारीख को ही हुआ था.