Raj Kundra Pornography Case: क्राइम ब्रांच ने Shilpa Shetty को अभी तक नहीं दी क्लीन चिट
माना जा रहा था कि शिल्पा को मामले में क्लीन चिट मिल सकती है. लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिशियल ने साफ किया है कि शिल्पा शेट्टी को अभी तक क्लीनचिट नहीं दी गई है.
अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 10 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मामले में शिल्पा शेट्टी का भी संबंध हो सकता है. जिसके चलते शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई. लेकिन अपने पूछताछ में शिल्पा शेट्टी ने हॉटशॉट ऐप या फिर राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों से जुड़े बिजनेस के बारे में कोई भी जानकारी ना होने की बात कही. जिसके बाद अब यह माना जा रहा था कि शिल्पा को मामले में क्लीन चिट मिल सकती है. लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिशियल ने साफ किया है कि शिल्पा शेट्टी को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है.
ANI के ट्वीट के मुताबिक क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि शिल्पा शेट्टी को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है. सभी संभावनाओं और एंगल की जांच फिलहाल की जा रही है. फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किए गए हैं और वह इस मामले में सभी खातों के लेनदन को देख रहे हैं. इस ऑडिट में कुछ समय लग सकता है. यह एक लंबी प्रक्रिया है जब तक ऑडिट पूरा नहीं होता किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी जा सकती.
कब हुई थी राज की गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को कुंद्रा को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अश्लील कंटेंट बनाने और वितरित करने के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जिसे 27 जुलाई तक बढ़ा दिया गया और अब उन्हें 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने पिछले शुक्रवार को जुहू में कुंद्रा के घर पर छापा भी मारा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज किया. कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता, आईटी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं.