Shilpa Shetty Ganpati Viral Video: शिल्पा शेट्टी ने गणपति विसर्जन में मीडिया से कही ऐसी बात, वीडियो देखकर लोटपोट हुए फैंस, कहा- ये परफेक्ट भारतीय महिला हैं 
शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

Shilpa Shetty Ganpati Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं. ये वीडियो है शिल्पा के घर इस साल के गणपति विसर्जन का. विसर्जन से पहले शिल्पा प्लेट में प्रसाद लेकर आती हैं और उसे मीडिया को दे देती हैं. इसके बाद शिल्पा कहती हैं, "प्रसाद लेलो बस प्लेट दे देना." शिल्पा के इतना कहने के बाद वो और वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब वायरल हो चला है और हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग भी कह रहे हैं कि भले ही शिल्पा करोड़ों की मालकिन हैं लेकिन उनके भीतर की भारतीय महिला उसी तरह से बरकार है. इसी तरह लोग कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं इस वीडियो पर हंस रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020: शिल्पा शेट्टी के घर धूमधाम से विराजे गणपति बप्पा, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपने काम के साथ ही पूजा पाठ में भी काफी विश्वास रखती हैं. यही वजह है कि वो अपने घर पर गणपति पूजा का आयोजन करने के अलावा मुंबई के मशहूर लालबाग और अन्य पंडालों के दर्शन करने भी पहुंचती रहती हैं.

इसके अलावा वो समय-समय पर अपने परिवार के साथ शिरडी साईं बाबा के दर्शन को भी जाती हैं और पूरा विधि-विधान से पूजा करती हैं.