Shehzada Song Chedkhaniyan: Kartik Aaryan-Kriti Sanon स्टारर 'छेड़खानियां' गाना हुआ रिलीज, वीडियो देख आपके भी थिरकने लगेंगे पैर (Watch Video)
टी-सीरीज (Photo Credits: Instagram)

Shehzada Song Chedkhaniyan: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा का नया पैपी नंबर गाना आज रिलीज हो गया है. इस गाने के वीडियो को देखने के बाद आपके भी पैर थिरकने लगेंगे. इस गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गया है और प्रीतम ने म्यूजिक दिया है. रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड शहजादा एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जोकि 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा परेश रावल भी प्रमुख भूमिका में हैं.  देखें गाना: