Sholay में अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि शत्रुघन सिन्हा निभाने वाले थे जय का किरदार, आज तक है इस बात का पछतावा
शोले में जय का यादगार किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन रमेश सिप्पी की पहली चॉइस नहीं थे. इस किरदार के लिए उनसे पहले शत्रुघन सिन्हा को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म शोले (Sholay) हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है. एक बढ़कर एक कलाकारों से भरी इस फिल्म के हर किरदार को पसंद किया जाता है. यही वजह है कि फिल्म से जुड़ी तमाम खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर है शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के हवाले से भी. दरअसल शोले में जय का यादगार किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन रमेश सिप्पी की पहली चॉइस नहीं थे. इस किरदार के लिए उनसे पहले शत्रुघन सिन्हा को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. जिसके बाद अमिताभ बच्चन इस किरदार के लिए फाइनल किए गए. जिसके बाद का शानदार इतिहास आज सबके सामने है. हालांकि फिल्म शोले में जय का किरदार ना निभा पाने की टिस आज भी शत्रुघन सिन्हा के अन्दर है. जिसका खुलासा वो खुद ही कर चुके हैं.
अमिताभ बच्चन के साथ एक शो में पहुंचे शत्रुघन सिन्हा से जब पूछा गया कि वो अमिताभ बच्चन के किस किरदार को निभाना पसंद करेंगे? तो इस बात के जवाब में शत्रुघन सिन्हा कहते हैं कि फिल्म शोले के किरदार जय को ना निभाने का उनका फैसला गलत साबित हुआ. दरअसल वो एक ह्युमन एरर था. इस रोल को ना करना उनकी बड़ी गलती थी.
जबकि वही अमिताभ बच्चन ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो शत्रुघन सिन्हा के कालीचरण वाले किरदार को निभाना पसंद करेंगे. वेल शत्रुघन सिन्हा ने जिस तरह से ये खुलासा किया उसे देखकर लगता है कि जय के किरदार को ना निभाने की कसक आज भी उनके दिल में मौजूद है.