मुंबई: अभिनेता शरमन जोशी (Sharman Joshi) ने निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) को एक ईमानदरार और निष्ठावान शख्स बताया. हिरानी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शरमन कहते हैं कि वह हिरानी के साथ खड़े हैं और वह अत्यधिक निष्ठावान, चरित्रवान और सम्मानित शख्स हैं.
शरमन ने ट्वीट कर कहा, "राजू सर अत्यधिक निष्ठावान, चरित्रवान और सम्मानित शख्स हैं, जितने भी गुणों की कल्पना की जा सकती है, वे सभी उनमें हैं. मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं और उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि सर, यह वक्त भी बीत जाएगा."
#IStandforRajuHirani pic.twitter.com/ZrM8T9xcpU
— Sharman Joshi (@TheSharmanJoshi) January 14, 2019
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी, बॉलीवुड स्तब्ध
रविवार को हफपोस्ट इंडिया के लेख के अनुसार, महिला ने दावा किया कि हिरानी ने मार्च और सितंबर 2018 के बीच इन छह महीने की अवधि के दौरान एक से अधिक बार उनका यौन उत्पीड़न किया. हिरानी ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है.