बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) मंगलवार को रोड रेज की घटना (Road Rage Incident) का शिकार हो गईं. दरअसल, मुंबई (Mumbai) के ठाणे (Thane) में विवियाना मॉल (Viviana Mall) के पास दोपहर करीब 1.30 बजे शमिता शेट्टी की गाड़ी को बाइक ने टक्कर मार दी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइकर्स ने शमिता शेट्टी के साथ गाली-गलौज और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट भी की. शमिता शेट्टी ने इस मामले में राबोड़ी पुलिस थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी बाइक पर सवार तीनों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन उनकी गाड़ी का पता चल गया है. शमिता शेट्टी के ड्राइवर दर्शन सावंत ने बाइक से संबंधित जानकारी पुलिस को बताई थी. ड्राइवर का कहना है कि तीनों ने उसे थप्पड़ मारा और फिर धमकाया. तीनों लड़कों को खिलाफ धारा 279, 323, 504, 506, 427 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें- कृति खरबंदा का हॉट पोल डांस हुआ वायरल, 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है ये बोल्ड वीडियो
बता दें कि शमिता शेट्टी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं. हाल ही में शमिता शेट्टी को टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में देखा गया था. शमिता शेट्टी ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किए हैं. शमिता शेट्टी का गाना ''शरारा शरारा'' काफी फेमस हुआ था.उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है.