![Shaktimaan Returns: शक्तिमान, गीता विश्वास और तमराज किलविश, अब ऐसी दिखती है इस शो की कास्ट Shaktimaan Returns: शक्तिमान, गीता विश्वास और तमराज किलविश, अब ऐसी दिखती है इस शो की कास्ट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/shatimaan-cast-380x214.jpg)
Shaktimaan Returns on Doordarshan: 90 के दशक में टीवी पर राज करने वाले पॉपुलर शो 'शक्तिमान' की आज से वापसी होने जा रही है. देशभर में लॉक डाउन के चलते लोग पुराने शो को वापस लाने की मांग कर रहे थे जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि 'रामायण' (Ramayan), 'महाभारत' (Mahabharat), 'शक्तिमान' (Shaktimaan) और 'चाणक्य' (Chanakya) जैसे शोज पुनः प्रसारित किये जाएंगे. बात करें टीवी शो 'शक्तिमान' की तो इसके लीड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने पहले ही हिंट दे दिया था कि ये शो जल्द ही लौट सकता है.
दूरदर्शन पर दिखाया जाने वाला ये शो काफी मशहूर रहा है और खासकर बच्चों के बीच ये बेहद पसंद किया गया है. इस शो को सभी ओर से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और इसके किरदार भी टीवी शो की दुनिया में आइकॉनिक माने जाते हैं. अब कई बरसों के बार जब ये शो वापस लौट रहा है, इसमें प्रमुख किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी काफी खुश हैं. ये भी पढ़ें: दूरदर्शन पर लौटेगा का 90 का दशक, शक्तिमान, श्रीमान श्रीमती और चाणक्य समेत इन शोज की होगी वापसी
ये कलाकार अब काफी बदल भी चुके हैं, कोई बूढ़ा हो चला है तो किसी के बाल झड़ चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इस शो के ये कलाकार अब कैसे दिखते हैं.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/mukesh-khanna-as-shaktimaan.jpg)
इस शो में मुझी किरदार निभाया था मुकेश खन्ना ने, उनके शक्तिमान के किरदार को काफी प्रसिद्धि मिली थी और आज भी जानी जाती है.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/Vaishnavi-Mahant-as-Geeta-Vishwas-2.jpg)
शो में गीता विश्वास का किरदार निभानेवाली वैष्णवी महंत भी काफी पॉपुलर थी. शो में वो गंगाधर तिलक की सहकर्मी थी साथ ही उनकी लव इंटरेस्ट भी थी.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/Lalit-Parimoo-as-Dr.-Jaikal.jpg)
शो में विलन के रूप में डॉक्टर जैकाल का किरदार निभाया था ललित परिमू ने. शो में वो विलन के रूप में नजर आए जो तबाही मचाने की हर मुमकिन प्रयास में जुटा हुआ है.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/Surendra-Pal-as-Tamraj-Kilvish.jpg)
इसी के साथ इस शो में डर का माहोल तैयार करने वाले तमराज किलविश (Tamraj Kilwish) उर्फ सुरेंद्र पाल (Surendra Pal) ऐसे कलाकार थे जिनकी एक्टिंग के चलते ये किरदार बेहद चर्चा में था और बच्चे भी उनके खौफनाक अंदाज से डरते थे.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/tom-alter-as-gurudev.jpg)
शो में टॉम अल्टर (Tom Alter) ने शक्तिमान के गुरुदेव का किरदार निभाया था. शो में वो शक्तिमान को सही राह पर चलकर बुराई को हराने का मंत्र देते हैं.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/Nawab-Shah-as-Mayor-JJ.jpg)
एक्टर नवाब शाह (Nawab Shah) ने इस शो में मेयर जेजे (Mayor JJ) का किरदार निभाया था. इस शो के बाद से ही वो काफी पॉपुलर हुए और अब भी मनोरंजन जगत में सक्रीय हैं.