श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक है. वह आशिकी-2, ए.बी.सी.डी-2 और बागी जैसी कई हिट फिल्मे दे चुकी हैं. दर्शकों को उनका अभिनय भी काफी पसंद आता है. अपनी एक्टिंग के अलावा श्रद्धा अपनी लव लाइफ के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं. उनका नाम कई बॉलीवुड एक्टर्स से जोड़ा जा चुका है पर लगता है कि उनके पिता शक्ति कपूर अभी उनकी शादी की ज्यादा परवाह नहीं कर रहे हैं.
शक्ति कपूर अपनी अगली फिल्म 'द जर्नी ऑफ कर्मा' के पोस्टर लॉन्च पर पहुंचे थे. वहां उनसे श्रद्धा की शादी को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धा अपनी पसंद के लड़के से ही शादी करेंगी. उनका मानना है कि बच्चों को अपने जीवन साथी को चुनने की आजादी दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी एक अच्छे परिवार में हो. वह श्रद्धा की तारीफ करते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि जिस तरह श्रद्धा अपने काम के प्रति समर्पित है, वह इस बात से काफी खुश है.
आपको बता दें कि जब श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर के एक दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही थी तब ऐसा कहा जा रहा था कि शक्ति कपूर इस बात से बिल्कुल खुश नहीं थे पर ऐसा लगता है कि अब वह भी समझ गए हैं कि उन्हें श्रद्धा को अपना लाइफ पार्टनर चुनने की आजादी देनी चाहिए.
श्रद्धा जल्द ही फिल्म 'साहो' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. श्रद्धा को आखिरी बार फिल्म 'हसीना पारकर' में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी.













QuickLY