इरफान खान के खास दोस्त शाहरुख खान ने ट्विटर पर जाहिर किया गम, कहा- लव यू
शाहरुख खान और इरफान खान (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज मुंबई के कोकिलाबेन  हॉस्पिटल (Kokilaben Hospital) में निधन हो गया. वे 53 साल के थे. पिछले 2 साल से वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. वे इस बीमारी का इलाज लंदन में कर रहे थे. इसी बीच खबर आई की उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, आईसीयू में भर्ती होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था. आज सुबह शुजीत सरकार (Shoojit Sircar) ने ट्वीट के जरिए उनके निधन की खबर दे दी.

शूजित ने इस ट्वीट में लिखा था,  मेरे प्यारे दोस्त आप लडते रहे लडते रहे और लडते रहे. मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा. हम जल्द ही मिलेंगे. आपको मेरा सेल्यूट.

इरफान खान की जाने की खबर सुनकर बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल जताया. यह खबर सुनकर बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी  ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,  मेरे दोस्त ...  मेरी प्रेरणा और हमारे समय के सबसे महान अभिनेता. अल्लाह आपकी आत्मा को शांती दे इरफान भाई. हम आपको याद करेंगे आप हमारे जीवन का हिस्सा थे.“पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है” लव यु

शाहरुख इरफान को एक एक्टर ही नहीं बल्कि अपना भाई मानते थे. उनके अचानक जाने से शाहरुख भी गम में है. उनकी कमी हर किसी को खलेगी.