Major: शहीद संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी फिल्म मेजर का फर्स्ट लुक कल होगा रिलीज
फिल्म मेजर पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

साऊथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से हाल ही में ऐलान की किया था कि वो 26/11 के आतंकी हमले पर फिल्म बनाएंगे. इस फिल्म की कहानी शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारीत होगी. फिल्म में अदिवी शेष (Adivi Sesh) संदीप उन्नीकृष्णनन (Sandeep Unnikrishnan) की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म का लुक सामने आते ही फैंस को यह फिल्म देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई हैं. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट में इस बात जानकारी दी है कि फिल्म का फर्स्ट लुक कल रीलिज होगा.

मुंबई में 2008 में 26/11 को आतंकी हमला हुआ. इस आतंकी हमले से मुंबई के यही नहीं बल्कि पूरे देशभर के लोग अभी भी उस खौफ से उभर नहीं पाए. 26/11 के आतंकी हमले पर कई फिल्मे बनी. लेकिन पहली बार साउथ सुपरस्टार महेश बाबू शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर फिल्म बना रहे हैं. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने  26/11 हमले के दौरान ताज होटल में फंसे सैकड़ों लोगों को आतंकवादियों के कैद से सुटार्रन क्षित बाहर निकाला और खुद शहीद हो गए थे. तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म 'मेजर' का फर्स्ट लुक रिलीज होने की जानकारी दी. यह भी पढ़े: महेश बाबू मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक करेंगे प्रोड्यूस, कहा- उन पर फिल्म बनाना सम्मान की बात 

फिल्म मेजर में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में अदिवी शेष नजर आएंगे. इस फिल्म को महेश बाबु और सोनी पिक्चर्स प्रोड्यूस करेंगे. तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन साषी किरण टिक्का होंगे. यह फिल्म तेलगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी.