Shah Rukh Khan ने Eid Mubarak कहते हुए फैंस के लिए मांगी ये दुआ, देखें Viral Video

बॉलीवुड के बादशाह कहे जानेवाले शाहरुख खान ने भी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह अपने फैंस को ईद की बधाई दी है. एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने चाहनेवालों को ईद मुबारक कहते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान और अबराम खान (Photo Credits: Facebook)

Eid Mubarak Wishes from Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जानेवाले शाहरुख खान ने भी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह अपने फैंस को ईद की बधाई दी है. एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने चाहनेवालों को ईद मुबारक कहते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ शाहरुख ने अपने फैंस के लिए खास दुआ भी मांगी है.

फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, "अस्सलाम वालेकुम. आप सबको बहुत बहुत बहुत ईद मुबारक. मैं दुआ करूंगा कि आप सबकी सारी तमन्नाएं पूरी हो." शाहरुख का ये वीडियो उनका लेटेस्ट वीडियो है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन ये सभी जानते हैं कि हर साल ईद के मौके पर एक्टर अपने फैंस से रूबरू जरूर होते हैं.

ये भी पढ़ें: Rashami Desai Wishes Eid Mubarak: रश्मि देसाई ने ट्रेडिशनल अंदाज में दी ईद की बधाई, देखें ये दिलकश Video

पिछले दो साल से कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते शाहरुख फैंस के साथ 'मन्नत' बंगले पर अपनी मुलाकात को रद्द करते आ रहे हैं. हर वर्ष ईद के मौके पर एक्टर अपने सभी फैंस से मिलने अपने बंगले के गेट पर आते और उन्हें ईद की बधाई देते.

कोरोना के चलते शहर में लगे लॉकडाउन के बावजूद एक्टर अपने फैंस को निराश नहीं करते और सोशल मीडिया के जरिए उनके साथ जुड़े रहते हैं. बात करें वर्कफ्रंट की शाहरुख जल्द ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे.

Share Now

\