शाहरुख खान ने मालदीव में अपने परिवार के साथ जमकर की थी मस्ती, देखें तस्वीरें
शाहरुख खान हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए हुए थे. अब किंग खान मुंबई वापस लौट चुके हैं मगर लगता है कि वह अभी भी मालदीव को मिस कर रहे हैं. दरअसल, किंग खान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में वह अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए हुए थे. अब किंग खान मुंबई वापस लौट चुके हैं मगर लगता है कि वह अभी भी मालदीव को मिस कर रहे हैं. दरअसल, किंग खान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में वह अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में एक शख्स हेडस्टैंड करता हुआ दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि वह शाहरुख के बेटे आर्यन है. वहीं दूसरी तस्वीर में शाहरुख को अबराम के साथ पानी के अंदर देखा जा सकता है.
शाहरुख ने दो और फोटोज पोस्ट की हैं. एक फोटो में सुहाना को देखा जा सकता है. वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं आखिरी फोटो में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी के साथ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- शाहरुख खान की आलोचना कर फंस गए पाकिस्तानी एक्टर शान
शाहरुख खान ने इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है. बीच में उनके कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े होने की खबर सामने आई थी मगर अभी तक उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है. फैन्स बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किंग खान आखिरी बार अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ संग फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने एक बौने व्यक्ति बउआ सिंह का किरदार निभाया था.