1200 हफ्तों तक लगातार चलने वाली फिल्म DDLJ के पूरे हुए 23 साल, शाहरुख खान ने किया यह स्पेशल ट्वीट
शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में होती है. इस फिल्म में जहां शाहरुख खान ने राज का किरदार निभाया था, वहीं काजोल को सिमरन के रूप में देखा गया था.
शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में होती है. इस फिल्म में जहां शाहरुख खान ने राज का किरदार निभाया था, वहीं काजोल को सिमरन के रूप में देखा गया था. लोगों को राज और सिमरन की जोड़ी खूब पसंद आई थी. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1200 हफ्ते तक चलने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है. 19 अक्टूबर, 2018 को इस फिल्म के 23 साल पूरे हो गए. अपनी फिल्म के 23 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक ख़ास ट्वीट किया. शाहरुख ने अपने फैन्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा.
अपने ट्वीट में शाहरुख ने लिखा कि, " 23 साल पहले एक खास सफर शुरू हुआ था और वह आज भी चल रहा है. आपके प्यार की वजह से राज और सिमरन की कहानी लगातर 1200 हफ्तों तक बड़े पर्दे पर जिंदा रही है. इतने सालों तक हमें इतना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद."
यह भी पढ़ें: - 20 Years of Kuch Kuch Hota Hai: 20 साल बाद एक बार फिर साथ आए शाहरुख, रानी और काजोल, मुंबई में हुआ ग्रैंड सेलिब्रेशन
बता दें फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख और काजोल के अलावा अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी, परमीत सेठी और सतीश शाह जैसे सितारें भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था और यह फिल्म 19 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी.