क्या शाहरुख, सलमान खान और कैटरीना कैफ उर्दू को देंगे बढ़ावा? सरकार चाहती है इनका साथ: रिपोर्ट

हालांकि इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

शाहरुख, सलमान खान और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

उर्दू (Urdu) भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकार बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स की सहायता लेना चाहती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार उर्दू भाषा को प्रमोट करने के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मदद ले सकती है. हालांकि इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मानव संसाधन विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाली स्वायत्त संस्था नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्‍वेज (NCPUL) द्वारा उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए इन तीनों नामों पर विचार किया जा रहा है.

रिपोर्ट में एनसीपीयूएल के निदेशक अकील अहमद के हवाले से कहा गया है कि काउंसिल को उर्दू भाषा को बढ़ावा देने का काम सौंपा गया है. अहमद ने बताया कि वे इसके लिए शाहरुख खान और सलमान खान जैसे मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स को अप्रोच करने जा रहे हैं. उनसे कहा जाएगा कि वे कुछ लाइनें उर्दू में बोलें और स्‍टार्स के इन वीडियोज को उनके इवेंट्स में इस्‍तेमाल किया जाएगा. यह भी पढ़ें- सलमान खान का मास्टर स्ट्रोक, लॉन्च करेंगे खुद का टीवी चैनल, कपिल शर्मा शो पर भी लिया बड़ा फैस

हालांकि सोशल मीडिया पर लोग सरकार के इस कदम पर अभी से ही सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं कि इन तीनों को उर्दू भाषा का कितना ज्ञान है. एक यूजर ने कहा कि कटरीना से उर्दू प्रमोट करवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह ठीक से हिंदी बोल सकती हैं.'

Share Now

\