दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में शाहरुख खान ने 'छईयां छईयां' पर लगाए ठुमके, देखें Video
शाहरुख खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Facebook)

शनिवार को दीपिका पादुकोण (Deepika  Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बॉलीवुड के सितारों के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन रखा था. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में सभी बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर मस्ती की. रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने चुके हैं. अब इस रिसेप्शन का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) , मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और रणवीर सिंह 'छईयां छईयां' पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इससे पहले भी इस रिसेप्शन का एक और वीडियो सामने आया था. उस वीडियो में अमिताभ बच्चन और दीपवीर 'जुम्मा चुम्मा' नामक गीत पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे. एक नजर डालिए इन वीडियोज पर: -

 

View this post on Instagram

 

DeepVeer dancing 😍💃 #deepveer #deepikapadukone #ranveersingh #deepveernews العرسان بيرقصو 😍😍

A post shared by DeepVeer Wale 💑👪👰💍 (@deepveer.news) on

यह भी पढ़ें:-  शाहरुख खान सपनों की नगरी मुंबई को जादुई बनाने चाहते हैं, कहा- यहां के लोगों में धैर्य बहुत ज्यादा है

बता दें कि शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के अलवा जैकलीन फ़र्नांडिस, रानी मुख़र्जी, संजय दत्त, अरशद वारसी, विक्की कौशल, सैफ अली खान, सारा अली खान, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, फरहान अखतर,अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स ने दीपवीर के रिसेप्शन में शिरकत की. इसके आलावा हार्दिक पांड्या और एम एस धोनी भी इस जश्न का हिस्सा बनें.