शाहरुख खान ने दी ईद की मुबारकबाद तो इस बात को लेकर नाराज हुए फैंस, पढ़ें ये ट्वीट्स
लॉकडाउन के चलते शाहरुख अपने 'मन्नत' बंगले पर अपने फैंस से मिलने नहीं आए. लेकिन ईद के पुरे दिन उनकी ओर से सोशल मीडिया पर कोई मैसेज नहीं आया. इसके बाद देर रात को उन्होंने फैंस को ईद की बधाई दी. ऐसे में फैंस इस बात को लेकर उनसे नाराज हैं कि आखिर उन्होंने इतनी देर क्यों लगा दी?
Eid Mubarak Wishes 2020: बॉलीवुड के भाईजान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 26 मई की रात को फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा जिसे पढ़ने के बाद जहां कई सारे फैंस खुश हो उठे वहीं कुछ फैंस उनसे नाराज भी हो गए. दरअसल, हर साल फैंस को ईद के मौके पर शाहरुख खान का इंतजार होता है. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते शाहरुख अपने 'मन्नत' (Mannat) बंगले पर अपने फैंस से मिलने नहीं आए. लेकिन ईद के पूरे दिन उनकी ओर से सोशल मीडिया पर कोई मैसेज नहीं आया. इसके बाद देर रात को उन्होंने फैंस को ईद की बधाई दी. ऐसे में फैंस इस बात को लेकर उनसे नाराज हैं कि आखिर उन्होंने इतनी देर क्यों लगा दी?
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, "इस घड़ी में अल्लाह की रहमत हमपर बनें. अंत में वो विश्वास ही है जो हमें बनाए रखता है. सभी को ईद मुबारक. इश्वर हमपर प्रेम, शांति और समृद्धि की वर्षा करे."
शाहरुख के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि इससे बेहतर तो वो अगले साल ही विश कर देते. आखिर ईद की बधाई देने में इतनी देर क्यों लगा गई? फैंस फैंस के ये ट्वीट्स.
हमने आपको मिस किया...
अगले साल ही कर देते...
इतनी देरी से विश क्यों?
कल कर देते...
इसी तरह फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कई सारे ट्वीट्स किये हैं. कुछ लोगों ने शाहरुख को इस साल न देख पाने के चलते अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ईद नहीं है क्योंकि उनका चांद 'मन्नत' से इस साल निकला ही नहीं.