शबाना आजमी ने बेटे फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर समेत परिवार वालों के साथ शेयर की लंच पार्टी की ये फोटो
शबाना आजमी (Photo Credits: Instagram)

दिग्गज अभिनत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपने घर पर हुई फैमिली लंच पार्टी की एक झलक साझा की है, जिसमें उनके पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar), तन्वी आजमी (Tanvi Azmi) और अन्य नजर आ रहे हैं. शबानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पूरा परिवार लजीज व्यंजनों का लुत्फ ले रहा है और शबाना उस पल को अपने फोन में कैद कर रही हैं.

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "परिवार के  साथ होने पर यह बस खाने के बारे में होता है. "उनके इस क्लिप पर प्रशसंकों ने भी कई कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "एक परिवार जो साथ में खाना खाता है, वह साथ रहता है." यह भी पढ़े: जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड मिलने पर बेटे फरहान अख्तर ने ये इमोशनल पोस्ट लिखकर बयां की अपनी खुशी

 

View this post on Instagram

 

When with family its always about food !

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18) on

बता दें कि शिबानी और फरहान लंबे अरसे से एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकारा नहीं है लेकिन आए दिन ये दोनों मीडिया के कैमरे में स्पॉट होते हैं. शिबानी अक्सर फरहान की फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं.