काम्या पंजाबी और शलभ दांग के रिसेप्शन पार्टी में लगा टीवी सितारों का मेला, जमकर की मस्ती
काम्या पंजाबी और सलभ दांग के रिसेप्शन में कई टीवी सितारें उन्हें बधाई देने पहुंचे. तो वहीं काम्या और सलभ भी इस दौरान मस्ती के मूड में दिखाई दिए.
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने 10 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग (Shalabh Dang) के साथ बेहद ही धूमधाम के साथ शादी रचाई. जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के लिए 11 फरवरी का शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी. जहां उन्हें बधाई देने के लिए कई सितारें पहुंचे. इस दौरान काम्या और सलभ का लुक भी देखने लायक था. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां इस नए जोड़े की खुशी देखते ही बन रही हैं. काम्या ने अपने रिसेप्शन के लिए ग्रीन और गोल्डन कलर की लहंगा चोली पहनी वहीं सलभ ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहन रखी थी. दोनों एक साथ काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे थे.
काम्या और सलभ की ये रिसेप्शन पार्टी मुंबई के विलेपार्ले में मौजूद 5 सितारा होटल सहारा स्टार में रखी गई थी. आप भी देखिए रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज.
आपको बता दे कि ये काम्या पंजाबी की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी जो 10 साल तक चली. जिसके बाद दोनों ने साल 2013 में तलाक ले लिया. काम्या की एक बेटी भी है. जबकि खबर है कि सलभ का भी एक बेटा है. काम्या का जलवा इन दिनों टीवी शो शक्ति में दिखाई दे रहा है. जहां वो लीड एक्ट्रेस की सास का किरदार निभा रही हैं.