Aditya Narayan's Baraat Photos and Video: बारात लेकर दुल्हनियां लेने निकले आदित्य नारायण, देखिए फोटो और वीडियो
आदित्य जुहू के इस्कॉन मंदिर मंदिर में शादी रचाने जा रहें हैं. जिसके लिए दुल्हे राजा सज धज के अपनी बारात लेकर निकल चुके हैं. आदित्य के बारात की तस्वीरें और वीडियो अब सामने चुके हैं.
बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) आज अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों करीबी रिश्तेदार और परिवार वालों की मौजूदगी में आज मंदिर में शादी रचाने जा रहे हैं. आदित्य जुहू (Juhu) के इस्कॉन मंदिर मंदिर में शादी रचाने जा रहें हैं. जिसके लिए दुल्हे राजा सज धज के अपनी बारात लेकर निकल चुके हैं. आदित्य के बारात की तस्वीरें और वीडियो अब सामने चुके हैं. जहां आदित्य की ख़ुशी देखते बन रही हैं. वो भी अपने परिवार के साथ नाचते गाते दिखाई दे रहे हैं.
क्रीम कलर की शेरवानी पहने आदित्य ने सिर पर पगड़ी और आंखों पर चश्मा लगा रखा है. इस दौरान दुल्हे मियां का लुक देखते ही बन रहा है. जबकि परिवार के बाकी लोग ढोल की ताल पर थिरकते भी दिखाई दे रहे हैं.
जबकि वहीं आदित्य की होने वाली पत्नी श्वेता अग्रवाल भी अपने परिवार के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंच चुकी हैं. गाड़ी में बैठी श्वेता का लुक भी देखते ही बन रहा है.
आपको बता दे कि उदित नारायण ने बेटे आदित्य की शादी पर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघन सिन्हा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, धर्मेंद्र, माधुरी दीक्षित, जैसे कई बड़े नामों को रिसेप्शन के लिए इनवाईट किया है. हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि अभी कौन कौन इस रिसेप्शन का हिस्सा बनेगा.