Savita Bhabhi फेम एक्ट्रेस Rozlyn Khan को हुआ कैंसर, अहसाय पीठ दर्द के बाद जांच में हुआ खुलासा
रोजलिन खान (Photo Credits: Instagram)

Savita Bhabhi Fame Actress Rozlyn Khan Suffering from Cancer: एडल्ट सीरीज 'सविता भाभी' में लीड रोल निभा चुकी एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें गर्दन और पीठ में असहाय दर्द था जिसके बाद जांच में उन्हें पता चला उन्हें कैंसर है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, "मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती ये कहीं पढ़ा था. लेकिन अब मुझे पता है कि यह मेरे जैसे लोगों के लिए है. भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है. यह मेरे जीवन का एक अध्याय हो सकता है, विश्वास और आशा रखते हुए कि हर झटका मुझे मजबूत बनाता है."

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "मेरे पास प्यारे लोग हैं जो मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जो होता है अच्छे के लिए होता है और वो अच्छा में हूं. गर्दन और पीठ में गंभीर दर्द के अलावा कोई संकेत नहीं थे और मैंने इसे जिम्नास्टिक दर्द और मेरी पीठ पर तनाव के लिए गलत समझा. वैसे इसका जल्द पता लग गया."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

अपने ब्रैंड्स कमिटमेंट्स को लेकर संबंधित कंपनियों को जानकारी देते उन्होंने लिखा, "प्रिय ब्रैंड्स, मैं हर महीने के दूसरे सप्ताह में आपके साथ शूट करने के लिए उपलब्ध रहूंगी क्योंकि मुझे आने वाले 7 महीनों के लिए कीमोथेरेपी से गुजरना होगा और प्रत्येक कीमोथेरेपी के बाद एक सप्ताह का आराम चाहिए. आपको गंजे मॉडल के साथ काम करने के लिए साहस चाहिए. लेकिन अब मैं एक बार में एक दिन जीयुंगी."