Sarfira Review: अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग और पेरणात्मक कहानी का मिश्रण है 'सरफिरा', मराठी मुलगी के किरदार में शानदार लगीं राधिका मदान!
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सरफिरा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया था और 'सरफिरा' को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है.
Sarfira Review: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सरफिरा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया था और 'सरफिरा' को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. 'सरफिरा' की कहानी काफी प्रेरणात्मक है, साथ ही लंबे अरसे के बाद अक्षय की इस फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस देखने मिली है. ये दोनों बातें फिल्म को खास बनाती हैं. पर फिल्म में कुछ खामियां भी हैं, जिसको लेकर हम आगे बात करेंगे. तो अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो थिएटर पहुंचने से पहले इस रिव्यू को पूरा पढ़ लें ताकि आपके दिमाग इसे लेकर एक रूप रेखा तैयार हो जाए. Sarfira Song De Taali: अक्षय कुमार और राधिका मदान स्टारर 'सरफिरा' का गाना 'दे ताली' हुआ रिलीज, 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)
फिल्म की कहानी है कैप्टन गोपीनाथ की जिसका किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है और फिल्म में गोपीनाथ का नाम बदलकर वीर म्हात्रे रखा गया है. वीर एयरफोर्स में कैप्टन है, पर वह आम लोगों को उड़ने का सपना दिखाता है और उसे पूरा करने के लिए एयरफोर्स से इस्तीफा दे देता है. आम लोग सस्ती दर में फ्लाइट से सफर कर सकें इसके लिए वह जी जान से जुट जाता है. सबसे पहले वह अपना लेकर परेश गोस्वामी (परेश रावल) के पास लेकर जाता है. परेश सबसे बड़ी एयरलाइन्स का मालिक है और उसके नाम की तोती बोलती है. पर इगो से भरा परेश वीर के प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने के लिए साफ मना कर देता है. अब क्या वीर का सपना पूरा हो पाएगा? जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
'सरफिरा' का ट्रेलर:
अक्सर देखा गया है जब भी अक्षय कुमार वर्दी में आते हैं, धमाल मचाते हैं. यह इस बार 'सरफिरा' में हुआ है. हालांकि वर्दी में वे थोड़ी देर ही नजर आते हैं, पर वे दिल जीत लेते हैं. लंबे अरसे के बाद फिल्म में अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग देखने मिली है, भावुक सीन्स को अक्षय कुमार ने इतने भाखूबी ढंग से निभाया है कि आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. फिल्म में राधिका मदान ने मराठी मुलगी रानी का किरदार निभाया है, जो बेहद बिंदास है. वे रानी के किरदार में फिट बैठी हैं और अक्षय कुमार के साथ उनकी शानदार जोड़ी जमी है. साथ ही परेश रावल लजवाब है, हालांकि उनके पास डायलॉग बहुत कम थे बावजूद इसके उन्होंने धमाल मचाया. इसके साथ ही बाकी कलाकार भी अपने अपने किरदार में फिट बैठे हैं.
शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक था, जिसे पूरी तरह से कॉपी पेस्ट किया गया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. कहते हैं न नकल में भी अकल की जरूर पड़ती है, पर यहां यह कहावत पूरी तरह से ठीक होती नहीं दिखी. अब यही घटा है 'सरफिरा' के साथ इसे भी एक तरह से कॉपी पेस्ट किया गया है बस कलाकार और भाषा अलग है. मेरा मानना है अगर इस फिल्म को Soorarai Pottru के साथ नापा तौला नहीं जाएगा तो यह एक शानदार फिल्म है.
वहीं बात करें निगेटिव की तो फिल्म में बेवजह के गाने ठूसे हुए लगते हैं, सिनेमेटोग्राफी में और अधिक काम करने की जरूरत थी. फिल्म का सेकंड हाफ जरूरत से ज्यादा खीचा हुआ लगता है. पर फिल्म का क्लाइमेक्स शानदार है. इसके साथ ही कुछ कुछ इमोशमल सीन्स आपके दिल को छु जाएंगे. अगर आप प्रेरणात्मक कहानियों के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपके लिए है.