सारा अली खान के ड्राइवर को हुआ कोरोना वायरस, एक्ट्रेस और परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि उनका ड्राइवर कोरोना से संक्रमित पाया गया है तो वहीं उनकी उनके परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
Sara Ali Khan Driver Tested Corona Positive: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि उनका ड्राइवर कोरोना से संक्रमित पाया गया है तो वहीं उनकी उनके परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर मुंबई महानगरपालिका की मदद के लिए उनका धन्यवाद भी किया है.
सारा ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "मैं आप सभी की बताना चाहूंगी कि मेरा ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बीएमसी को इस बात की जानकारी दे दी गई थी और उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. मेरा परिवार, अन्य स्टाफ और मैं नेगेटिव पाए गए हैं और सभी सुरक्षा का पालन कर रहे हैं. बीएमसी (BMC) की मदद और मार्गदर्शन के लिए मेरे और मेरे परिवार की ओर से उनका तहे दिल से शुक्रिया."
ये भी पढ़ें: सारा अली खान भाई इब्राहीम के साथ वीकेंड शुरू होते ही निकली साइकिलिंग करने, देखे तस्वीरें
सारा के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस भी चिंतित हो उठे और कमेंट करके उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह भी देने लगे. सारा हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) में नजर आईं थी. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरने में नाकामयाब साबित हुई थी. अब वो अपनी आनेवाली फिल्म 'कुली नंबर. 1' और 'अतरंगी रे' पर काम कर रही हैं.