महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ऐसे में अब तक कई सारे सेलिब्रिटीज वेकेशन मनाने विदेश चले गए हैं. इनमें ज्यादातर लोग मालदीव (Maldives) पहुंचे हैं जहां के खूबसूरत बीच लोकेशन पर ये एन्जॉय करते नजर आते हैं. मालदीव से बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों साथ मिलकर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं.
सारा अली खान द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो में सारा और जाह्नवी स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर यहां अपने खूबसूरत अंदाज में वर्कआउट करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपने इस वीडियो में जाह्नवी और सारा अपने हॉट अंदाज में वर्कआउट करते नजर आए. इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि सारा और जाह्नवी मालदीव में हैं और ये दोनों एक ही होटल में रुके हुए हैं. ऐसे में वहां उन्होंने अपने फिटनेस रूटीन को बरकरार रखा और वहां एक दूसरे के साथ वर्कआउट किया.
सारा ने अपने इस वीडियो में फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित को भी टैग किया है. इनके इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसकी चर्चा कर रहे हैं.