PHOTOS: Sapna Choudhary ने अपने बेटे संग मिलकर मनाया पति वीर साहू का जन्मदिन, घर में जमकर किया सेलिब्रेट
हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने हाल ही में घर पर अपने पति वीर साहू का जन्मदिन अपने परिवार के साथ मिलकर मनाया. सपना और उनके नन्हें राजकुमार ने मिलकर वीर का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी फोटोज मीडिया में देखने को मिली हैं.
Sapna Choudhary Celebrates Husband Veer Sahu's Birthday: हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने हाल ही में घर पर अपने पति वीर साहू का जन्मदिन अपने परिवार के साथ मिलकर मनाया. सपना और उनके नन्हें राजकुमार ने मिलकर वीर का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी फोटोज मीडिया में देखने को मिली हैं. इन तस्वीरों में ये सभी बेहद क्यूट लग रहे हैं और इनकी खुशी भी साफ झलकती है.
सपना यहां स्वेटर और कैप पहनी हुईं अपने पति और बेटे संग फोटो के लिए पोज करती हुई नजर आईं. इसी के साथ उन्होंने मंगलसूत्र भी पहना हुआ था. वहीं वीर भी जैकेट पहने नजर आए और साथ ही उनके चेहरे पर केक लगा हुआ था.
फोटोज में देखा जा सकता है कि वीर के जन्मदिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए घर को गुब्बारों और बेहद शानदार तरीके से सजाया गया था. सपना ने इन फोटोज को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया है. सपना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे किंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं."
आपको बता दें कि कुछ ही महीने पहले इस बात का खुलासा हुआ कि सपना ने हरयाणवी कलाकार वीर साहू से इस साल की शुरुआत में शादी कर ली थी और अब वो मां बन चुकी हैं. सपना के घर बेटे के जन्म की खबर सुनने के बाद लोग भी हैरान रह गए थे.