संजय दत्त ने मां नर्गिस दत्त की पुण्यतिथि पर शेयर की ये Throwback फोटो, लिखा- आपकी हर दिन याद आती है मां

संजय दत्त आज अपनी मां नर्गिस दत्त की पुन्यथिति पर उन्हें तहे दिल से याद कर रहे हैं. उनकी डेथ एनिवर्सरी पर आज संजू बाबा ने सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. संजय दत्त द्वारा शेयर की गई इस कैंडिड फोटो को काफी लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.

नर्गिस दत्त और संजय दत्त (Photo Credits: Instagram)

संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपनी मां नर्गिस दत्त (Nargis Dutt) की पुन्यथिति पर उन्हें तहे दिल से याद कर रहे हैं. उनकी डेथ एनिवर्सरी पर आज संजू (Sanju) बाबा ने सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. संजय दत्त द्वारा शेयर की गई इस कैंडिड फोटो को काफी  लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.

संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "आप हमें छोड़कर चली गई इसे अब 39 वर्ष बीत चुके हैं और मैं जानता हूं आप हमेशा मेरे पास रही हैं. काश आज और हर दिन आप मेरे साथ यहां मौजूद होती. लव यू और आपको हर दिन मिस करता हूं मॉम." ये भी पढ़ें: संजय दत्त की बेटी को ट्रोल कर रहे यूजर को मिला करारा जवाब, त्रिशाला दत्त ने कहा- मेरे पिता को टैग करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

संजय के इस पोस्ट से साफ झलकता है कि वो अपनी मॉम को कितना मिस कर रहे हैं और अपनी जिंदगी के इस पड़ाव में भी हर लम्हा उन्हें अपनी मां की कमी खलती है.

Share Now

\