Sanjay Dutt Health Update: संजय दत्त के स्वास्थ को लेकर आई बड़ी अपडेट, ICU से जनरल वार्ड में किए गए शिफ्ट
संजय दत्त (Image Credit: Instagram)

अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की कल अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में एडमिट कराया गया था. जानकारी के मुताबिक संजय दत्त की सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके चलते उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था. हालांकि अस्पताल में एडमिट होने के बाद खुद संजय दत्त ने भी ट्वीट करके फैंस को इस बात की जानकारी दी की वो पहले से काफी ठीक हैं. ऐसे में संजय दत्त के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है ABP न्यूज़ के मुताबिक अस्पताल ने बताया है कि संजय दत्त की तबीयत अब पहले से बेहतर है. उन्हें सांस लेने भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है. इसके साथ ही उन्हें ऑक्सीजन की भी ज़रूरत नहीं है. ऐसे में उन्हें ICU से निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें एक दिन के लिए उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

आपको बता दे कि इससे पहले खुद ही संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए बताया था कि ‘सभी को बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं. मैं ‘चिकित्सकीय निगरानी’ में हूं. मेरे कोविड-19 रिपोर्ट में संक्रमण नहीं निकला है. लीलावती अस्पताल में शानदार डॉक्टरों, नर्सों और कर्मियों की मदद और देखभाल से मैं एक या दो दिन में घर लौट जाऊंगा. आपकी वेल विशेष के लिए शुक्रिया.

जब संजय दत्त अस्पताल पहुंचे तो सभी को लगा कि कही संजय दत्त भी तो कोरोना की चपेट में नहीं आ गए लेकिन स्वैब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद साफ हो गया है कि उन्हे कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि संजय दत्त 1 या 2 दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जायेंगे.