Sanjay Dutt Diagnosed with Lung Cancer: इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं संजय दत्त, 5 साल का वीजा मिला

संजय दत्त को अमेरिका में इलाज के लिए 5 साल का वीजा मिल चुका है. ऐसे में एक्टर अब कोकिलाबेन में करवाए अपने टेस्ट के रिपोर्ट का इंतजार कर रहें हैं.

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त (Photo Credits: Yogen Shah)

Sanjay Dutt Diagnosed with Lung Cancer: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं. इसके इलाज के लिए संजय दत्त अमेरिका (United States) जाना चाहते हैं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई बम धमाकों में नाम आने की वजह से और 5 साल की जेल होने के कारण संजय दत्त को अमेरिका का वीजा आसानी से नहीं मिल पा रहा था. लेकिन अब संजय दत्त की इस मुश्किल का समाधान होता दिखाई दे रहा है. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक संजय दत्त को अमेरिका में इलाज के लिए 5 साल का वीजा मिल चुका है. ऐसे में एक्टर अब कोकिलाबेन में करवाए अपने टेस्ट के रिपोर्ट का इंतजार कर रहें हैं. जिसके बाद ही वो इस महामारी के बीच अमेरिका जाने के बारे में सोच सकते हैं.

आपको बता दे कि 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद संजय दत्त लीलावती अस्पताल में एडमिट कराए गए थे.जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 2 दिन अस्पताल में एडमिट रहने के बाद जब वो बाहर आए तो उन्होंने इलाज के लिए काम से ब्रेक लेने का ऐलान किया था. जिसके बाद ही ये जानकारी सामने आई कि संजू बाबा को लंग कैंसर हुआ है और इलाज के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं. वो अमेरिका के मेमोरियल स्लोन कैटरिंग कैंसर हॉस्पिटल (Memorial Slone Catering Hospital) में अपना ट्रीटमेंट कराना चाहते हैं. लेकिन वीजा मिलने में आ रही दिक्कतों के चलते अब वो सिंगापुर का रुख भी कर सकते हैं.

लेकिन अब संजय दत्त की ये मुश्किल कम होती दिखाई दे रही हैं. क्योंकि उन्हें 5 साल के लिए अमेरिका जाकर इलाज कराने की इजाजत जो मिल गई है.

 

Share Now

\