एक्ट्रेस वीना मलिक के ट्वीट पर भड़की सानिया मिर्जा ने कह दिया 'मैं पाकिस्तानी टीम की मां नहीं हूं'
शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा का भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसमें ये दावा किया गया कि दोनों मैच के पहले अपने दोस्तों संग देर रात रेस्तरां में टाइम स्पेंड कर रहे थे. ऐसे में जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने ट्वीट करके सानिया मिर्ज़ा से सवाल पूछा तो सानिया का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए वर्ल्ड कप (World Cup 2019) मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है. जिसके बाद से ही पाकिस्तानी फैंस (Pakistan Fans) तरह-तरह अपने खिलाड़ियों पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) का भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसमें ये दावा किया गया कि दोनों मैच के पहले अपने दोस्तों संग देर रात रेस्तरां में टाइम स्पेंड कर रहे थे. ऐसे में जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने ट्वीट करके सानिया मिर्ज़ा से सवाल पूछा तो सानिया का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने एक्ट्रेस को मुंह तोड़ जवाब दिया.
दरअसल इस वीडियो को देखने के बाद वीना मलिक ने ट्वीट करके सानिया से सवाल किया कि “सानिया मैं आपके बेटे को लेकर चिंतित हूं. आप लोग उसे शीशा पैलेस लेकर गए थे. जो उसकी सेहत के लिए खराब नहीं है? जहां तक मुझे पता है आर्चिज जंक फ़ूड के लिए जाना जाता है जो एथलीट और लड़कों के लिए अच्छा नहीं है. ये आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए क्योंकि आप एक मां और एथलीट भी हैं.”
वीना मलिक का ये ट्वीट देखकर सानिया मिर्ज़ा का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया. जिसके बाद उन्होंने भी ट्वीट करके वीना को जवाब दिया. सानिया ने लिखा “वीना मैं अपने बच्चे को लेकर शीशा पैलेस नहीं गई थी. इसके लिए आपको और इस दुनिया को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मैं अपने बेटे का ख्याल बाकी लोगों के मुकाबले अच्छी तरह से रख लेती हूं. दूसरी बात मैं पाकिस्तान टीम की डायटिशन नहीं हूं और ना ही उनकी मां, प्रिंसिपल और टीचर कि वो कब सोते हैं कब उठते हैं और खाते हैं. आपके इस कंसर्न के लिए शुक्रिया.’
सानिया मिर्जा ने उन लोगों को भी कड़ी फटकार लगाई थी जिन्होंने उनके और शोएब के वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया था.