Radhe: Your Most Wanted Bhai: सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग हुई शुरू, देखें सेट पर कैसे रखी जा रही है सावधानी

फिल्म राधे की शूटिंग शुरू (Image Credit: Twitter)

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने तमाम फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट पीछे टाल दी गई थी. लेकिन अब एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही है. ऐसे में अब सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना के चलते इसकी कुछ शूटिंग बची रह गई थी. लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की शुरुआत एक बार फिर कर दी है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग आम्बी वैली में चल रही है. जिसका वीडियो सामने आया है.

प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सलमान खान के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी नजर आने जा रहें हैं. फिल्म के सेट से सामने आए वीडियो में सलमान खान संग फिल्म के बाकी कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं. जबकि वीडियो में अभिनेता जैकी श्रॉफ की आवाज सुनाई दे रही है. जहां वो कोरोना के बारे में बात करते हुए बताते है कि कैसे सेट पर सावधान बरती जा रही है.

जबकि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कुछ क्लियर नहीं हो पाया है. ऐसे में देखना होगा मेकर्स इसे कब और कहां रिलीज करते हैं.

Share Now

\