सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में कर रहे हैं खेती, फोटो शेयर कर कहा- जय जवान! जय किसान!
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान लॉकडाउन के चलते पनवेल स्थित फार्महाउस में पिछले तीन महीने से फैमिली और अपने करीबी दोस्तों के साथ अटके हुए हैं. हाल ही में सलमान खान खेती करते हुए नजर आए. सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाथों में फसल लेते हुए फोटो शेयर किया हैं.
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन के चलते पनवेल स्थित फार्महाउस में पिछले तीन महीने से फैमिली और अपने करीबी दोस्तों के साथ रह रहे हैं. सलमान ने इस लॉकडाउन में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर तीन सुपरहिट सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं. सलमान के इन गानों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर धमाल मचाया था. वहीं सलमान अपने दोस्तों के साथ साफ़ सफाई तो कभी घुड़सवारी करते नजर आए. अब हाल ही में सलमान खान खेती करते हुए नजर आए. सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाथों में फसल लेते हुए फोटो शेयर किया हैं.
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया हैं जिसमें आप देख सकते हैं की, सलमान खेत के बीचोबीच हाथ में फसल लेकर खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा,"दाने दाने पर लिखा हैं खानेवाले का नाम... जय जवान! जय किसान!" सलमान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. वहीं उनके फैंस उन्हें खेती करता हुआ देख उनकी तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़े: सलमान खान के पनवेल फार्महाउस से सामने आया उनका नया वीडियो, नेचर को एन्जॉय करते दिखे दबंग
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' (Radhe: Your Most Wanted Hero) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म ईद पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी गई हैं.