कैब ड्राइवर के पैसे दिए बिना ही भाग गए थे सलमान खान, जब दोबारा हुआ सामना तो किया यह काम
हाल ही में 'दस का दम - 3' के एक एपिसोड के दौरान सलमान ने अपनी जिंदगी के एक ऐसे किस्से के बारे में बताया जिसे सुन सब हैरान रह गए.
सलमान खान की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाती हो पर एक ऐसा दौर भी था जब उनके पास बहुत कम पैसे हुआ करते थे. हाल ही में 'दस का दम - 3' के एक एपिसोड के दौरान सलमान ने अपनी जिंदगी के एक ऐसे किस्से के बारे में बताया जिसे सुन सब हैरान रह गए. सलमान ने बताया कि कॉलेज के समय में वह कैब से ट्रैवल किया करते थे. लोकल ट्रेन में भीड़ होने के कारण उन्हें इस माध्यम से ट्रैवल करना पसंद नहीं था. एक दिन जब वह कैब से अपने घर की ओर लौट रहे थे, तब वह कैब ड्राइवर को पैसे दिए बिना ही भाग गए. दरअसल, जब सलमान घर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी जेब में बिल्कुल पैसे नहीं थे. फिर सलमान ने घर के पास कैब रुकवाई और ड्राइवर को कहा कि वह जल्द ही पैसे लेकर वापिस लौटेंगे पर असल में वह वहां से भाग गए.
कई साल बाद सलमान खान का सामना उस कैब ड्राइवर से फिर से हुआ. जब एक दिन उन्होंने घर जाने के लिए कैब बुक की तब उन्हें वो ड्राइवर मिला. उस ड्राइवर ने सलमान को उनकी वो हरकत याद दिलाई जिसके बाद सलमान ने उसके हाथों में 100 की बजाय 1000 रूपये का नोट थमा दिया.
वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो सलमान जल्द ही फिल्म 'भारत' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर को भी देखा जाएगा. अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी.