Salman Khan ने Movie Stunt Artistes Association के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, अकाउंट में पैसे किए ट्रांसफर
कोरोना महामारी के इस दौरान सलमान खान ने एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने अब इंडस्ट्री के स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की गिनती इंडस्ट्री के मददगार अभिनेता में होती है. मुश्किल घड़ी में सलमान लगातार लोगों की मदद के लिए खड़े नजर आते हैं. कोरोना (COVID 19) महामारी के इस दौरान सलमान खान ने एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने अब इंडस्ट्री के स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए एक्शन डायरेक्टर एजाब गुलाब ने बताया कि उनके एसोसिएशन को अभी तक किसी भी तरह की मदद नहीं मिली है. लेकिन अब सलमान खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. जिसके बाद हमें अपने मेंबर्स के अकाउंट में वो पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने भी हमारे एसोसिएशन की मदद की है. जिससे उन्हें घर बैठे ही मदद मिल रही है.
आपको बता दे कि इससे पहले टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन ने भी स्टंट आर्टिस्ट की मदद की थी. पिछले लॉकडाउन में उन्होंने 350 फाइटर्स के अकाउंट में 5000 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे. जबकि टाइगर श्रॉफ ने 250 मेंबर्स की मदद के लिए राशन उपलब्ध करवाए थे.
दरअसल कोरोना के चलते एक बार फिर फिल्म के सेट पर भीड़ ना इक्कठा करने की सलाह दी गई. जिसके चलते कई लोग एक बार फिर घर बैठे हैं.