Salman Khan takes a dig on Media Channels: सलमान खान ने अपने टीवी शो 'बिग बॉस 14' के हालिया एपिसोड में उन मीडिया चैनलों को फटकार लगाईं जिनपर टीआरपी स्कैम का आरोप है. हाल ही में कुछ मीडिया चैनलों को लेकर ये बात सामने आई कि टीआरपी हासिल करने के लिए इन चैनलों ने अवैध रास्तों को अपनाया जिसके चलते अब इस मामले की कानूनी जांच की जा रही है. सलमान ने इसी बात को लेकर इन मीडिया चैनलों पर तंज कसा है.
सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड में इन चैनलों को फटकार लगाते हुए कहा, "बिग बॉस के अंदर या किसी भी शो के अंदर, आपको गेम सही तरह से खेलना होता है. ये नहीं कि टीआरपी के लिए कुछ भी खेलो. बहुत अच्छा जा रहे हो तुम लोग. पहले दिन से ही जिस तरह का रिस्पोंस तुम्हें मिल रहा है, ऐसा मैंने नहीं देखा पहले कभी. इसे बड़ा और बेहतर बनाने के लिए इमानदार और असल बनें. इस तरह से नहीं कि यार ये बकवास कर रहा है, झूठ बोल रहा है, चिल्ला रहा है. पॉइंट ये नहीं है. वो आपके चैनल को बंद कर देंगे (आप बिग बॉस या किसी शो में भी, सही गेम खेले). आप टीआरपी के लिए कुछ भी नहीं कर सकते. हमें बकवास बातें करके झूठ बोलकर चिल्लाना नहीं है. पॉइंट ये नहीं है. वो आपका चैनल बंद कर देंगे."
Isko bolte hai jawaab dena... Kuch log bhul jaate hai ki galat cheez Aur galat log zyaada din nahi chalte !!! @BeingSalmanKhan bhai #Respect !!! pic.twitter.com/WfqVJBJm7a
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) October 12, 2020
आगे सलमान ने कहा, "जो मुझे कहना था, इनडायरेक्टली मैंने कह दिया." आपको बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस ने फेक टीआरपी केस दर्ज करते हुए इन चैनलों की जांच कर रही हिया जिनपर गलत तरह से टीआरपी हासिल करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस ने इसे लेकर एक बयान कारी कर कहा था कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में चैनल का नाम भी बताया है. जब हमने शुरूआती जांच शुरू की तो हमें सबूत नहीं मिले, लेकिन हमने रिपब्लिक टीवी, और दो मराठी टीवी चैनल- बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी के खिलाफ झूठ टीआरपी के सबूत पाए हैं. इस मामले में बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं रिपब्लिक टीवी के खिलाफ छानबीन जारी है.