'दबंग 3' के सेट पर सलमान खान की स्वैग वाली चाल, वायरल हुआ वीडियो
फिल्म 'दबंग-3' के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान स्वैग में चलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें देख वहां मौजूद फैन्स बेहद उत्सुक हो गए और सभी ने उनके लिए चीयर करना शुरू कर दिया.
सलमान खान (Salman Khan) को जून के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में देखा गया था. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था. 'भारत' के बाद भाईजान 'दबंग-3' और 'इंशाअल्लाह' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. सलमान खान इन दिनों फिल्म 'दबंग- 3' की शूटिंग में वयस्त हैं. वह अपनी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गुरुवार को भाईजान को इस फिल्म के सेट पर स्पॉट किया गया था. उन्होंने नीले रंग की जीन्स और सफेद रंग की वेस्ट पहन रखी थी. वह बेहद हैंडसम लग रहे थे.
फिल्म 'दबंग-3' के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान स्वैग में चलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें देख वहां मौजूद फैन्स बेहद उत्सुक हो गए और सभी ने उनके लिए चीयर करना शुरू कर दिया. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
यह भी पढ़ें:- फिल्मों में किसिंग और न्यूडिटी को लेकर सलमान खान ने दिया ये बड़ा बयान
आपको बता दें कि फिल्म 'दबंग-3' साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' का तीसरा पार्ट है. पहले दो पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था. 'दबंग' अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी थी और 'दबंग-2' को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था. तीसरे पार्ट की बात करें तो सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में अहम रोल में है. प्रभुदेवा ने फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.