सलमान खान ने किया खुलासा, प्रियंका चोपड़ा ने इस तरह की थी फिल्म 'भारत' को छोड़ने की बात
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) में पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया गया था. बाद में जब उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने का निर्णय लिया, तब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने उनकी जगह ली. प्रियंका के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. सलमान खान इस बारे में कई बार बात कर चुके हैं. इन दिनों वह 'भारत' के प्रमोशन्स में वयस्त हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह प्रियंका ने फिल्म 'भारत' से अपना नाम वापस लेकर निक के साथ शादी करने का फैसला लिया.

सलमान ने बताया कि प्रियंका उनसे उनके घर पर मिलने आई थीं. वहां पर अर्पिता खान (Arpita Khan) भी मौजूद थी. जब उन्होंने प्रियंका से पूछा कि आखिरकार हुआ क्या है तब एक्ट्रेस ने उन्हें बताया कि वो शायद निक के साथ शादी कर सकती हैं. इसके बाद सलमान ने उनसे कहा कि, "तो करो ना शादी." फिर प्रियंका ने उन्हें बताया कि फिल्म के शेड्यूल के दौरान उनकी शादी की तारीख पड़ सकती है. सलमान ने एक्ट्रेस से पूछा कि, "क्या तुम अपने कपड़े खुद बनाने वाली हो? ये काम डिजाइनर्स करेंगे. तुम्हें बस उन दो-तीन दिनों के लिए मौजूद रहने की जरुरत है." जब प्रियंका ने उनसे कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें कितने दिन के लिए मौजदू रहना पड़ेगा तब सलमान ने कहा कि इसका समाधान निकाल लेंगे. इसके बाद अर्पिता ने सलमान से इशारों में कहा कि प्रियंका फिल्म नहीं करना चाहती हैं. फिर सलमान ने एक्ट्रेस से यही सवाल पूछा. प्रियंका ने कहा कि, "नहीं मैं नहीं करना चाहती हूं. निक ने मुझे प्रपोज कर दिया है."

यह भी पढ़ें:- सलमान खान का 'जबरा' फैन!! 'भारत' का पहला शो देखने के लिए बुक किया पूरा थिएटर

प्रियंका ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. 'भारत' की बात करें तो यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है.