Salman Khan: धमकी भरा खत मिलने के बावजूद नहीं डरे सलमान खान, Radhika Merchant के 'अरंगेत्रम' में की बिंदास एंट्री 

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी देते हुए रविवार को एक धमकीभरा खत अज्ञात खत भेजा गया था जिसके बाद मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई.

सलमान खान (Photo Credit : Twitter)

Salman Khan Receives Threat Letter: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी देते हुए रविवार को एक धमकीभरा खत अज्ञात खत भेजा गया था जिसके बाद मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई. एक तरफ जहां सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं अभिनेता ने ये साबित किया कि वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं.

सलमान रविवार शाम को उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी द्वारा राधिका मर्चेंट के लिए होस्ट किए गए 'अरंगेत्रम' सेरेमनी में ग्रैंड स्टाइल में एंट्री करते दिखाई दिए. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के बांद्रा स्थित जिओ वर्ल्ड सेंटर में किया गया जहां सलमान के साथ ही रणवीर सिंह, आमिर खान और कई सारे स्टार्स उपस्थित नजर आए.

बता दें कि अबु धाबी में आईफा समारोह में धूम मचाने के बाद सलमान हाल ही में मुंबई लौटे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा गई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग बीते काफी समय से सलमान को टारगेट करने की धमकी देता आया है जिसे लेकर मुंबई पुलिस भी अलर्ट मोड पर है.

Share Now

\