'सलमान खान मुझसे शादी करने जा रहे हैं', जानें जरीन खान ने क्यों दिया ऐसा बयान

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. उनकी शादी को लेकर कई बार उनसे सवाल किए जा चुके हैं. हर बार भाईजान इस सवाल का कोई मजेदार जवाब देते हैं. अब एक्ट्रेस जरीन खान ने भी सलमान की शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

सलमान खान और जरीन खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. उनकी शादी को लेकर कई बार उनसे सवाल किए जा चुके हैं. हर बार भाईजान इस सवाल का कोई मजेदार जवाब देते हैं. अब एक्ट्रेस जरीन खान ( Zareen Khan) ने भी सलमान की शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में जरीन खान ने अपने करियर के बारे में बातचीत की और इसी इंटरव्यू में उन्होंने सलमान से शादी करने की बात भी की.

दरअसल, जरीन से पूछा गया था कि ऐसी कौनसी अफवाह है जो वह अपने बारे में फैलाना चाहेंगी. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, "एक मजेदार अफवाह जो मैं फैलाना चाहूंगी...वो ये होगी कि सलमान खान मुझसे शादी कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें:- सलमान खान ने मूसलाधार बारिश के बीच शुरू की 'दबंग 3' की शूटिंग

आपको बता दें कि जरीन खान ने सलामन खान स्टारर 'वीर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इसके बाद वह 'हेट स्टोरी 3', 'अक्सर 2' और '1921' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. अब वह जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. सलमान खान की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'दबंग-3' में देखा जाएगा. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में है. यह फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Share Now

\