Lockdown: सलमान खान को मालेगांव से आई मदद की गुहार, भाईजान की टीम ने 50 फीमेल ग्राउंड वर्करों को पहुंचाया राशन
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान लॉकडाउन की इस स्थिति ने खुले दिल से लोगों को मदद करके हर तरफ प्रशंसा बटोर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेज वर्करों की मदद करने के बाद अब सलमान ने मालेगांव की 50 फीमेल ग्राउंड वर्करों को भी राशन और जरुरी चीजें पहुंचकर उनकी बड़ी मदद की है.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन की इस स्थिति ने खुले दिल से लोगों को मदद करके हर तरफ प्रशंसा बटोर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेज वर्करों की मदद करने के बाद अब सलमान ने मालेगांव (Malegaon) की 50 फीमेल ग्राउंड वर्करों को भी राशन और जरुरी चीजें पहुंचकर उनकी बड़ी मदद की है. मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान से आग्रह किये जाने पर उन्होंने जरुरतमंद महिलाओं की मदद की.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान को मालेगांव से एक इमरजेंसी कॉल आया जहां उन्हें बताया गया कि वहां करीब 50 फीमेल ग्राउंड वर्करों को मदद चाहिए. इसके बाद सलमान की टीम ने इस बात की छानबीन की और उन्हें जरुरी सुविधा मुहैया कराई.
ये भी पढ़ें: COVID-19: सलमान खान PM Cares Fund से पहले फिल्म उद्योग के 25,000 कर्मियों को दान देंगे
रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान की मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की है. हाल ही में सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 डेली वेज वर्करों को आर्थिक सहायता देकर उनकी मदद की थी.
इसी के साथ उन्होंने मुंबई में उन्हें राशन और अन्य जरुरी चीजें भी भेजी थी जिसकी सराहना करते हुए बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) ने ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया था.
बात करें फिल्मों की तो सलमान जल्द ही 'राधे: द मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगे. इन दिनों वो अपने परिवार के साथ पनवेल फार्महाउस पर अपना क्वारंटाइन टाइम स्पेंड कर रहे हैं.