Salman Khan ने दिया अपने फैन्स को तोहफा, फिल्म 'अंतिम' का पहला पोस्टर किया रिलीज

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने गणेश चतुर्थी से पहले अपने फैन्स को तोहफा दिया है. दरअसल, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर को देखकर तो ऐसा लगता है कि यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है.

फिल्म अंतिम का पोस्टर रिलीज (Photo Credits: Twitter)

Antim Poster: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से पहले अपने फैन्स को तोहफा दिया है. दरअसल, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन (Salman Khan Films Production) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर को देखकर तो ऐसा लगता है कि यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है. फिल्म अंतिम के पोस्टर में सलमान खान के साथ-साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी नजर आ रहे हैं. दोनों को आंखों में आंखे डालते हुए देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि यह अंत तक की लड़ाई होने वाली है. फिल्म का पोस्टर शेयर करने के कुछ ही देर बाद वायरल होने लगा और फैन्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

फिल्म का पोस्टर दो मेन लीड एक्टर्स के बीच संघर्ष को दर्शा रहा है. बता दें कि फिल्म में सलमान खान के अलावा आयुष शर्मा मुख्य भूमिका में होंगे और फिल्म की कहानी दो अलग-अलग दुनिया व विचारधाराओं के दो नायकों पर आधारित है, जिसका अंत काफी रोमांचक होने वाला है. सलमान ने ट्विटर के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है. यह भी पढ़ें: Video: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ किया गया सलमान खान का ये मजाक अब फैंस को नहीं आ रहा है पसंद, जमकर बरस रहें हैं दबंग पर

फिल्म 'अंतिम' का पहला पोस्टर

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है, जबकि इसका प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है. बहरहाल, गणेश चतुर्थी से पहले फिल्म के पोस्टर को रिलीज करना सल्लू मियां के फैन्स के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.

Share Now

\