Salman Khan: सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी जान से मारने की धमकी
अभिनेता सलमान खान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस के लिए अर्जी दी है. मुंबई पुलिस मुख्यालय में आज उसी के लिए जरूरी फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे थे.
Salman Khan Applies For Gun Licence: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar) से दक्षिण मुंबई में उनके कार्यालय में मुलाकात की. सलमान खान (Salman Khan) को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अब उन्होंने हथियार के लाइसेंस की मांग की है. 68th National Film Awards: Suriya की फिल्म Soorarai Pottru ने बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड्स किए अपने नाम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिनेता सलमान खान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस के लिए अर्जी (Application For Arms License) दी है. मुंबई पुलिस मुख्यालय में आज उसी के लिए जरूरी फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे थे.
दरअसल, एक दिन सलीम खान मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, जहां उन्हें किसी अज्ञात शख्स ने धमकी भरा लेटर पकड़ाया था. इसके साथ ही सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी (Threat To Salman Khan) मिली थी. पत्र पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम लिखा था. पत्र में लिखा था, 'सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा.' मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी. पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.
लेटर मिलने के बाद सलमान खान ने पुलिस के पास एक एप्लीकेशन जमा की थी, जिसमें उन्होंने एक वेपन के लाइसेंस की डिमांड (Demanded A License For Arms) की थी. उनका कहना था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए इस वेपन लाइसेंस चाहते हैं.
वहीं काला हिरण शिकार केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ओर से वकालत कर रहे एक वकील ने भी हाल ही में दावा किया है कि उन्हें (वकील को) लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है.