‘Ganga Ram’: सलमान खान और संजय दत्त की नई फिल्म ‘गंगा राम’ का ऐलान, धमाकेदार एक्शन से भरी होगी कहानी!

बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त एक बार फिर साथ आने के लिए तैयार हैं. दोनों की नई फिल्म ‘गंगा राम’ का ऐलान हो चुका है, जो एक धमाकेदार रस्टिक एक्शन फिल्म होगी.

Salman Khan, Sanjay Dutt (Photo Credits: Facebook)

‘Ganga Ram’: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त एक बार फिर साथ आने के लिए तैयार हैं. दोनों की नई फिल्म ‘गंगा राम’ का ऐलान हो चुका है, जो एक धमाकेदार रस्टिक एक्शन फिल्म होगी. यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स (SKF) के बैनर तले बनाई जा रही है और इसे डायरेक्ट करेंगे डेब्यूटेंट कृष अहीर. सूत्रों के मुताबिक, जब सलमान खान की टीम ने यह कहानी संजय दत्त को सुनाई, तो वह तुरंत इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए. फिल्म में दोनों दिग्गज कलाकारों को मुख्य भूमिकाओं में दिखाया जाएगा, जिससे यह एक सिनेमाई ट्रीट साबित होने वाली है. Eid 2025: Salman Khan ने बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से फैंस को दी ईद की बधाई, भांजी आयत भी रहीं साथ (Watch Video)

फिल्म में पुराने दौर के एक्शन ड्रामा का चार्म शामिल होगा, जिसमें दोनों हीरो दमदार अंदाज में नजर आएंगे. यह पहली बार नहीं है जब सलमान और संजय दत्त स्क्रीन साझा कर रहे हैं. इससे पहले भी दोनों ‘साजन’, ‘चल मेरे भाई’, और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.

गंगा राम के लिए एक साथ आए सलमान खान और संजय दत्त:

‘गंगा राम’ का निर्देशन कृष अहीर कर रहे हैं, जो इससे पहले कई सालों तक सलमान खान प्रोडक्शंस के साथ जुड़े रहे हैं. यह उनकी पहली फिल्म होगी, जिसमें वह निर्देशन की कमान संभालेंगे. कहा जा रहा है कि कृष अहीर इस फिल्म में एक्शन शैली को नया लेकिन क्लासिक टच देने वाले हैं.

फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही फ्लोर पर जाएगी. मेकर्स ने अभी तक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी को एक बार फिर एक्शन अवतार में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. ‘गंगा राम’ एक पावर-पैक्ड एंटरटेनर होने वाली है, जिसमें रस्टिक एक्शन का तड़का लगेगा. अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

Share Now

\