वैलेंटाइन्स डे पर साथ होंगे एक्स लवर्स सलमान खान और कैटरीना कैफ, ये रही पूरी Details

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कभी एक दूसरे को डेट किया करते थे. फैन्स को दोनों की जोड़ी बेहद अच्छी लगती थी लेकिन ये रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और दोनों के रिश्ते में दरार आ गई

सलमान खान और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Youtube)

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कभी एक दूसरे को डेट किया करते थे. फैन्स को दोनों की जोड़ी बेहद अच्छी लगती थी लेकिन ये रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. ब्रेकअप के बावजूद दोनों की दोस्ती आज भी बरकरार है. खबरों की माने तो सलमान और कैटरीना इस बार वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) पर साथ होंगे. इससे पहले कि आप कुछ और सोचें, हम आपको बता दें कि वैलेंटाइन्स डे पर दोनों अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) की शूटिंग कर रहे होंगे.

मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक 14 फरवरी को सलमान और कैटरीना फिल्म 'भारत' के लिए साथ में शूटिंग करेंगे. उस दिन एक अहम सीक्वेंस को फिल्माया जाएगा. शूटिंग पूरे दिन चलेगी. सलमान और कैटरीना के अलावा तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी उस दिन सेट पर मौजूद रहेंगे. सलमान और कैटरीना ने हाल ही में एक वीडिंग सॉन्ग शूट किया था. रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें तो जहां कैटरीना कैफ इन दिनों सिंगल है, वहीं खबर है कि सलमान खान यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- सलमान खान की फिल्म 'भारत' पर बने इन मजेदार memes को देखकर आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

'भारत' साउथ कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' की रीमेक है. अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म इसी साल ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में है.

Share Now

\