'बचपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo को एक्सीडेंट के घंटों बाद भी नहीं आया होश, रैपर Badshah ने की प्रार्थना की अपील

'बचपन का प्यार' सॉन्ग गाकर देशभर में मशहूर होने वाले बाल कलाकार सहदेव दिर्दो मंगलवार को एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए. सहदेव के सिर पर भी गंभीर चोट लगी गई है जिसके चलते उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें

सहदेव दिर्दो (Photo Credits: Instagram)

Sahdev Dirdo Health Update: 'बचपन का प्यार' सॉन्ग गाकर देशभर में मशहूर होने वाले बाल कलाकार सहदेव दिर्दो मंगलवार को एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए. सहदेव के सिर पर भी गंभीर चोट लगी गई है जिसके चलते उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें उपचार के पहले सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हें जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में ट्रान्सफर किया गया. वहां उनकी सेहत का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर विनीत बंदनवार और एसपी सुनील शर्मा ने डॉक्टरों को उनकी भरपूर देखरेख करने की सलाह दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्टर से बातचीत के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया. सहदेव डॉक्टरों की निगरानी में हैं और वहां के न्यूरोलोगिस्ट उन्हें ठीक करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा कलेक्टर को कॉल कर उन्हें सहदेव की मदद करने को कहा.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर सहदेव को लेकर जानकारी देते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री श्री भूपेश ने सहदेव दिरदो की दुर्घटना की खबर पर दुःख जताते हुए सुकमा जिले के कलेक्टर श्री विनीत नंदनवारको त्वरित रूप से सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है."

रैपर बादशाह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "सहदेव के परिवार वाले और दोस्तों से संपर्क में हूं. अस्पताल में जाते समय वो बेहोश था. मैं उसके लिए मौजूद हूं. आपके प्रार्थना की जरूरत है."

Share Now

\