RIP Sagar Sarhadi: दिग्गज लेखक-फिल्मकार सागर सरहदी के निधन पर जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर समेत इन सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज लेखक और फिल्मकार सागर सरहदी का आज निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे सागर सरहदी ने मुंबई के सायन इलाके स्थित अपने घर पर अपनी अंतिम सांस ली.
Sagar Sarhadi Passes Away: हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज लेखक और फिल्मकार सागर सरहदी का आज निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे सागर सरहदी ने मुंबई के सायन इलाके स्थित अपने घर पर अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर पसर गई है. उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर लिखा, "वेटेरन-डायरेक्टर सागर सरहदी का आज मुंबई में निधन हो गया."
सागर सरहदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने इंस्टाग्राम सागर सरहदी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "आपको मिस करूंगा. रेस्ट इन पीस."
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखा, "सागर सरहदी एक वेटेरन थिएटर और फिल्म लेखक थे जिन्होंने फिल्म 'कभी कभी', 'नूरी' को लिखा था. और उन्होंने 'बाजार' का निर्देशन किया था. दिवंगत बैचलर रमेश तलवार के भतीजे को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने लिखा, "रेस्ट इन पीस सारगर सरहदी साहब."
साल 2019 में एक प्रमुख संचार पत्र ने लिखा था कि सागर सरहदी को कार्डियक अरेस्ट के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें एसआर मेहता कार्डियक अस्पताल ले जाया गया था.