सेक्रेड गेम्स में पंकज त्रिपाठी को इस तरह मिला था गुरूजी का किरदार, देखें ऑडिशन का वीडियो
नेटफ्लिक्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि पंकज त्रिपाठी को किस तरह गुरु जी का किरदार मिला था. दरअसल, ये वीडियो उनके ऑडिशन का है.
इन दिनों हर किसी पर 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) का खुमार चढ़ा हुआ है. पहले सीजन की तरह नया सीजन भी दर्शकों को काफी अच्छा लग रहा है. खासतौर पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) द्वारा निभाया गया किरदार 'गुरु जी' फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. अब नेटफ्लिक्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि पंकज त्रिपाठी को किस तरह गुरु जी का किरदार मिला था. दरअसल, ये वीडियो उनके ऑडिशन (Audition) का है.
वीडियो में पंकज त्रिपाठी पहले गणेश गायतोंडे के किरदार के लिए ऑडिशन देते हैं. इसके बाद वह बंटी के डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं. गलत भाषा की वजह से पंकज उस रोल के लिए मना कर देते हैं. इसके बाद वह गुरूजी के डायलॉग्स पढ़ते हैं और इस रोल के लिए हां कर देते हैं. वीडियो को अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
आपको बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स 2' में पंकज त्रिपाठी के अलावा सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुरवीन चावला, रणवीर शौरी, ल्यूक केन्नी और कल्कि कोचलिन जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने सीजन 2 का निर्देशन किया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नए सीजन को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया था.